लखनऊ: वैन में गैस रिसाव से लगी आग - उत्तर प्रदेश समाचार
राजधानी के काकोरी इलाके में गैस रिसाव होने से एक वैन में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी वैन जलकर राख हो गई. इस घटना की चपेट में कोई नहीं आया है.
लखनऊ: राजधानी के काकोरी खानपुर मऊ गांव में एक प्लॉट में खड़ी वैन में गैस रिसाव से आग लग गई, जिससे वैन जलकर राख हो गई. आग देख कर ग्रामीणों ने पानी डाल कर उसपर काबू पाया गया है. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
गैस रिसाव से लगी वैन में आग
खानपुर गांव निवासी मुकेश ईको वैन चलाते हैं. गाड़ी उनके प्लॉट में खड़ी थी, तभी गैस रिसाव से गाड़ी में आग लग गई. आग की लपटे देखकर हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पानी डाल कर आग पर काबू पाया. गाड़ी खाली प्लॉट पर खड़ी थी, जिससे कोई भी आग की चपेट में नहीं आया.
नहीं हुआ कोई हताहत
काकोरी के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि प्लॉट में खड़ी इको वैन से गैस रिसाव होने से उसमें आग लग गई, जो कुछ देर में जलकर खाक हो गई. घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.