उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हजरतगंज ब्लैकबेरी शोरूम के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग, 2 महीने में आग लगने की छठी घटना - होटल लेवाना आग्निकांड

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर आई. राजधानी के पॉश इलाके हजरतगंज के ब्लैकबेरी शोरूम के बगल में रखे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई (Fire in transformer near Hazratganj Blackberry showroom ).

Etv Bharat
हजरतगंज ब्लैकबेरी शोरूम के पास आग

By

Published : Sep 24, 2022, 8:29 AM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर रात राजधानी के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज से ऐसी एक खबर सामने आई. हजरतगंज में चरण होटल के पास स्थित ब्लैकबेरी शोरूम के बगल में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई (Fire in transformer near Hazratganj Blackberry showroom). कहा जा रहा है कि दिन में हुई बारिश के चलते ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद आग की लपटें काफी ऊंची उठीं और ट्रांसफार्मर आवाज करने लगा. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर स्टेशन व पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया.

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात ब्लैकबेरी शोरूम के बगल में ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. आग लगने के चलते विद्युत सेवा बाधित हो गई. किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए आग लगने के साथ ही बिजली विभाग से विद्युत सेवा को बंद कर दिया गया. फिलहाल ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली व्यवस्था को ठीक करने की प्रकिया जारी है.

हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब राजधानी लखनऊ में आग लगने का मामला सामने आया है. पिछले 2 महीने में 6 आग की घटनाएं लखनऊ में हो चुकी हैं. पिछले दिनों शॉर्ट सर्किट के चलते लेवाना होटल में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद सरकार ने जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में लखनऊ के चीफ फायर स्टेशन को भी निलंबित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंःआकाशीय बिजली गिरने से इलाहाबाद हाईकोर्ट मुख्य गुंबद में आई दरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details