लखनऊः राजधानी के राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र से पोषित क्षेत्र में शुक्रवार शाम पावर ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसके चलते बिजली घर में हड़कंप मच गया. इसकी वजह से पावर ट्रांसफार्मर से पोषित कई फीडर बंद हो गए. बिजली गुल होने से लाखों लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा. इसके बाद उपकेंद्र पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी और हंगामा होने लगा. साथ ही साथ उपभोक्ताओं ने बिजली कर्मचारियों पर सही जानकारी न देने का भी आरोप लगाया.
लखनऊ: पावर ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली संकट से लोग परेशान - विद्युत उपकेंद्र में लगी आग
राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरण ओल्ड विद्युत उपकेंद्र में शुक्रवार शाम शार्ट सर्किट से एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिसकी वजह से उपकेंद्र से पोषित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का संकट खड़ा गया.
![लखनऊ: पावर ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली संकट से लोग परेशान पावर ट्रांसफार्मर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8854462-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
बताया जा रहा है कि राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र पर लगे 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर के कंट्रोल केबिल में अचानक तेज धमाके के साथ शार्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिसके चलते मिनी स्टेडियम, मल्टीस्टोरी, तालकटोरा, राजाजीपुरम ए, बी, सी, डी ब्लॉक, सपना कॉलोनी, रुकुंदीपुर, ई ब्लॉक मार्केट समेत कई इलाकों की बिजली गुल हो गई.
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि केबल में धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हो गया था. फॉल्ट बड़ी होने के कारण मरम्मत कार्य में समय लग रहा है. घंटों बिजली जाने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. इस दौरान बिजली आपूर्ति को बहाल करवाने के लिए अधिशासी अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता टेस्टिंग कौशल किशोर, सहायक अभियंता मीटर वर्षा सहित कई अधिकारी मौके पर फाल्ट को ठीक कराने में जुटे रहे.