लखनऊ: इंडियन बैंक की हजरतगंज शाखा में अचानक आग लग गई. आग की घटना से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. आग सबसे पहले बैंक के रिकॉर्ड रूम में लगी जिसमें कुछ दस्तावेज जल गए. इसके बाद परिसर में लगा ट्रांसफार्मर भी इस आग की चपेट में आ गया. आग ज्यादा भड़कती उससे पहले ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को काबू में कर लिया.
थाना प्रभारी श्याम बाबू ने बताया कि मौके पर अग्निशमन दल तुरंत ही पहुंच गया और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. बैंक तीसरी मंजिल पर स्थित होने के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने या जानमाल की हानि नहीं हुई है.