उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के शिक्षा भवन में हुआ ब्लास्ट, काउंसिलिंग के लिए पहुंचे शिक्षकों और कर्मचारियों में मची भगदड़ - बीएसए कार्यालय में फायर टीम

बीएसए कार्यालय में हो रही काउंसिलिंग के दौरान बिजली मीटर में जोर दार ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. आग की वजह से शिक्षा भवन के कमरों में धुआं भर गया. इसके कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 5:07 PM IST

लखनऊ के शिक्षा भवन में हुआ ब्लास्ट. देखें खबर

लखनऊ :वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित शिक्षा भवन के कार्यालय में शुक्रवार को उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब भीड़ से खचा-खच भरे कार्यालय में एक बिजली मीटर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. जिससे समीप लगे मेन स्विच बोर्ड व चेंज ओवर बोर्ड से आग की लपटें उठने लगीं. धमाका सुनकर और आग देखकर कार्यालय में भगदड़ मच गई. अनहोनी के भय से लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर चौक फायर स्टेशन से पहुंची टीम ने शटडाउन लेकर आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बीएसए ऑफिस में चल रही थी काउंसिलिंग, मौजूद थे 200 से अधिक लोग

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिक्षा भवन स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में कर्मचारियों की काउंसिलिंग चल रही थी. यहां अंतर जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन किया जा रहा था. इस दौरान कार्यालय में 200 से अधिक अभ्यर्थी व कर्मचारी मौजूद थे. दोपहर करीब दो बजे मेन स्विच बोर्ड के समीप लगा बिजली मीटर अचानक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया. शॉर्ट सर्किट के कारण समीप लगे मेन स्विच बोर्ड, चेंज ओवर बोर्ड और वायरिंग में आग लग गई.

आग की लपटों और धुंए से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पूरे भवन में धुआं भरने से कर्मचारियों-शिक्षकों का दम घुटने लगा. दहशत के कारण सभी लोग बाहर की तरफ भागे. शिक्षा भवन के कर्मचारियों ने बताया कि सीढ़ियों के नीचे लगे बिजली के पैनल में आग लगी थी. बोर्ड और वायरिंग जलने के कारण पूरे परिसर भवन में धुआं भर गया था. बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बिजली की आपूर्ति बंद करा दी गई थी. इसके बाद पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया.

यह भी पढ़ें : एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण में बोले मनीष दुबे, हम दोनों का जीना मुहाल हो गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details