लखनऊः राजधानी लखनऊ के कबाड़ मंडी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
लखनऊ की कबाड़ मंडी में लगी भीषण आग - मड़ियाव थाना क्षेत्र के केशव नगर में लगी आग
राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड पर स्थित केशव नगर में देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटों ने कबाड़ मंडी को भी चपेट में ले लिया है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची हैं.
लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर रोड पर स्थित केशव नगर में देर रात अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग कबाड़ मंडी तक पहुंच गई और धूं-धू कर जलने लगा. आग लगने की वजह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ी आग बुझाने मे जुटी हुई हैं.
पुलिस और दमकल की आधा दर्जन गाड़ी मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है. अभी आग लगने का क्या कारण है यह पता नहीं चला है. बताया जा रहा है आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो रहा हो गया है