उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : पीएनबी की हजरतगंज शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग - fire in pnb lucknow

राजधानी लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज के हलवासिया मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रविवार की शाम आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

लखनऊ में पीएनबी की हजरतगंज शाखा में लगी आग
लखनऊ में पीएनबी की हजरतगंज शाखा में लगी आग

By

Published : Jun 20, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 1:07 AM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में अचानक लगी आग से लोगों में अफरा-तफरी का मच गई. बैंक में तेज धुंआ निकलता देख आस-पास मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस के साथ फायर विभाग को सूचित किया. फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रह कर राहत कार्य संपन्न कराने के दिए निर्देश भी दिए.


इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बैंक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. बैंक मैनेजर को सूचना देकर तत्काल मौके पर बुलाया गया. उन्हीं की देखरेख में बैंक का शटर तोड़ते हुए दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए. उन्होंने कहा कि आग लगने से बैंक में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी मिलने के बाद ही बताया जा सकता है. गनीमत है कि हादसा वीकेंड कर्फ्यू के दिन हुआ है. जिससे की आस-पास की सभी दुकानें बंद हैं. यदि दुकानें खुली होती और बैंक में ग्राहक होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

लखनऊ में पीएनबी की हजरतगंज शाखा में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बैंक में रुपए जलने की कोई सूचना नहींमामले में सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि बैंक के फर्स्ट फ्लोर पर कॉर्नर में केबिन है, जिससे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. बैंक के अंदर बने स्टोर में आग लगने से कुछ नुकसान हुआ है. बैंक में रखे रुपए जलने की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. आग बैंक बंद होने की वजह से बुझाने में दिक्कतें आई हैं. पास ही लगे एटीएम तक आग नहीं पहुंची. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल इसकी जांच की जाएगी.
Last Updated : Jun 21, 2021, 1:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details