लखनऊ में कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका - नाका मोबाइल मार्केट में आग
18:09 October 26
लखनऊ : राजधानी के नाका थाना क्षेत्र स्थित विजयनगर मोबाइल मार्केट में बुधवार शाम करीब पांच बजे अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर नाका पुलिस के साथ दमकल की पहले दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग को देखते हुए चार अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं. जिसके बाद छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
लखनऊ में दीपावली के तीसरे दिन भी आग ने अपना कहर दिखाया. इस बार आग नाका थाना क्षेत्र के विजयनगर में बने कांप्लेक्स में लग गई. कांप्लेक्स के अंदर मोबाइल की कई दुकानें हैं. कांप्लेक्स के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मोबाइल की दुकान में लगी आग ने अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया, जिसको देखते हुए चार अतिरिक्त फायर ब्रिगेड के गाड़ियां मौके पर बुला ली गईं. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. धुआं ज्यादा होने के कारण मार्केट में कितना नुकसान हुआ, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
कुछ दिन पहले इंदिरा नगर के सेक्टर 18 में आग लगने से धुआं भर जाने के कारण एक रिटायर्ड आईपीएस की मौत हो गई थी. इसके पहले लेवाना होटल में भी भीषण आग लग जाने के कारण कई लोगों की मौत तथा कई लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें : पटाखा जलाने से घायल हुए करीब 350 से अधिक लोग, राजधानी के अस्पतालों में भर्ती