उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फॉगिंग के लिए निकली नगर निगम की गाड़ी, जान आफत में डाल बैठा ड्राइवर - नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी

यूपी के लखनऊ में नगर निगम की एक गाड़ी में आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी राजाजीपुरम में फागिंग करने के लिए निकली थी.

etv bharat
जली हुई गाड़ी.

By

Published : Oct 24, 2020, 2:58 AM IST

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ ने शुक्रवार को 32 टाटा एस माउंटेड फॉगिंग मशीनों को विशेष अभियान पर निकाला. पहले ही दिन राजाजीपुरम में फागिंग करने जा रही नगर निगम की गाड़ी में शुक्रवार देर शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई. वाहन के ड्राइवर और हेल्पर किसी तरह वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित बच गए.

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को ही डेंगू से बचाव के लिए फागिंग का कार्य शुरु कराया था. देर शाम को समस्त वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना किया था. राजाजीपुरम इलाके में फागिंग करने के लिए भी एक वाहन निकला था. शीतलादेवी वॉर्ड में फागिंग कार्य के दौरान अचानक गाड़ी में आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

चौपहिया टाटा एस वाहन के ड्राइवर और हेल्पर को किसी तरह इलाके के लोगों ने बाहर निकाला. गाड़ी के अंदर फागिंग करने के लिए रखा साठ लीटर डीजल और मैलाथियान मिक्स में आग ने तेजी पकड़ ली. कुछ ही देर में वाहन जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details