लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शीतल फार्मा में मंगलवार सुबह 3 बजे भीषण आग लग गई. शीतल फार्मा में दवा और नमकीन का गोदाम है. दवा और नमकीन के गोदाम में लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया. गोदाम में नमकीन, दवाई, सिरप और कई पेटी सैनिटाइजर रखे हुए थे. आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. गोदाम के पीछे की दीवार जेसीबी से तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में लगी भीषण आग - चीफ फायर ऑफिसर विजय सिंह
09:04 February 02
दवा-नमकीन के गोदाम में लगी आग से इलाके में हड़कंप का माहौल
10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी पर 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
आग के कारणों का पता नहीं
चीफ फायर ऑफिसर विजय सिंह ने बताया कि आग किन कारणों से लगी हैं. इसकी जांच चल रही है. आग को बुझाने के लिए राजधानी के अलग-अलग फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगवाई जा रही है, जिससे कि आग की लपटों पर काबू पाया जा सके.
इसे भी पढे़ं- सड़क किनारे खड़ी दो बसों में आग लगी, लाखों का नुकसान