लखनऊःप्रदेश में एक तरफ जहां भीषण गर्मी हो रही है, वहीं लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. इस समय शॉट-सर्किट से घरों के साथ गेहूं की फसलों प्रतिदिन आग लग रही है. जिससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी आग ने कई जिले में तांडव माचाया. जिससे सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. वहीं कई घर भी आग की चपेट में आ गए.
कुशीनगर में 200 एकड़ की गेहूं फसल स्वाहाःकुशीनगर के अहिरौली थाना अंतर्गत आग लगने से छह गांवों के लोगों के खेतों में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं ग्रामीणों ने घर को छोड़ सामान सहित सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए दिखे. ग्राम सभा बेलहिया में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तेज पछुआ हवाओं से आग उग्र होकर लगभग 3 किलोमीटर की परिधि में खड़ी गेंहू की खड़ी फसल को अपने आगोश में ले लिया. दोपहर 12:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग 3:00 बजे तक तांडव मचाते हुए किसानों के 200 एकड़ से ऊपर खून पसीने से सींच कर तैयार की गयी गेहूं के फसल को अपने आगोश में ले लिया. बलडीह, बेलहिया, कुसुम्हा, महुववा, लेहनी और सुमटॉड़ गांव के किसानों ने पम्पिंग सेट, टैक्टर चला कर आदि उपायों से आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक मोहन वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच राजस्व टीम को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही में जुटने को निर्देशित किया.
पांच किमी दायरे में लगी आगःमहराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी खुर्द व बड़हरा गांव के सिवान में शुक्रवार को लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में लगी आग से सैकड़ो एकड़ किसानों की गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. वहीं, जंगल गुलहरिया के रहने वाले कोइल खान का मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया. नन्दलाल, दास,साधु की झोपड़ी भी आग ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे उनकी पूरी झोपड़ी देखते देखते राख में बदल गई. आग से किसानों की हरी फसल भी बर्बाद हो गई. साथ ही साथ खेत में रखे गए सिंचाई के लिए कई इंजन भी जल गए है. पिपरहिया, करैला अजगरहा,जंगल गुलहरिया में जमकर आग ने तांडव मचाया है. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है. इसी तरह से पनियरा और कोल्हुई थानाक्षेत्र में भी किसानों की खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.