उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी भाजपा मुख्यालय में लगी आग, चुनाव प्रबन्धन के महत्वपूर्ण दस्तावेज जले - short circuit

यूपी भाजपा मुख्यालय के प्रथम तल पर बने आईटी सेल और कॉल सेंटर में बीती रात आग लग गई. धुआं उठने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाई.

बीजेपी मुख्यालय में लगी आग

By

Published : Feb 2, 2019, 10:55 AM IST

लखनऊ : यूपी भाजपा मुख्यालय के आईटी सेल विभाग में आग लग गई है. यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी और आग लगने के कारण महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख होने की बात सामने आ रही है. हालांकि कोई भी भाजपा नेता या पार्टी प्रवक्ता इस पूरे प्रकरण पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

यूपी भाजपा मुख्यालय के प्रथम तल पर बने आईटी सेल और कॉल सेंटर में बीती रात आग लग गई . धुआं उठने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाई . आग इतनी भयानक थी कि काफी संख्या में कुर्सियां और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए है. वहां मौजूद कुछ कंप्यूटर को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी भाजपा मुख्यालय पर हाईटेक तरीके से बनाए गए आईटी सेल और कॉल सेंटर में पिछले काफी समय से काम हो रहा है . बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसके चलते तमाम सारे दस्तावेज और कुछ रिकॉर्ड जलकर राख हो गया. फिलहाल इस मामले पर कोई भी बीजेपी नेता कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details