उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिग बाजार शोरूम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू - जानकीपुर थाना

राजधानी लखनऊ के जानकीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बिग बाजार में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस अगलगी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

बिग बाजार शोरूम में लगी आग
बिग बाजार शोरूम में लगी आग

By

Published : Apr 12, 2021, 2:27 PM IST

लखनऊः जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित 60 फिटा रोड पर मौजूद द बिग बाजार नाम के शोरूम में आज अचानक आग लग गई. शोरूम में आग लगने के दौरान उसके पास रहने वालों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बिग बाजार शोरूम में आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने शोरूम का शीशा तोड़कर आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.

पास को लोगों ने दी सूचना
अलीगंज निवासी बिग बाजार के मालिक बृजेश यादव ने बताया कि वह रोजाना की तरह रविवार को शाम को शोरूम बंद करके घर गए थे. आज सुबह उनके पास उनके शोरूम के बगल में रहने वाले पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके शोरूम में आग लग गई है. उनके द्वारा तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर देने के साथ ही वह भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन आग का विकराल रूप देखकर वह जल्द दुकान के शटर को खोलने की हिम्मत नहीं जुटा सके. तभी दमकल कर्मियों ने शटर को खोलते हुए अंदर लगे कांच के दरवाजे को तोड़कर आग पर काबू पाया. बृजेश यादव का कहना है आग लगने से दुकान का लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः-परिवहन निगम ने कोरोना काल में रखा मुसाफिरों के जेब का ख्याल

शार्ट-सर्किट हो सकती है वजह
जानकीपुरम इंस्पेक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि आज द बिग बाजार शोरूम में आग लगी थी. सूचना पर मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां पहुंची थी. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. उन्होंने बताया अभी प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट नजर आ रहा है. फिलहाल आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया है इस मामले पर पीड़ित द्वारा कोई भी शिकायती पत्र नहीं दिया गया है, जिससे उनके नुकसान का आंकड़ा लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details