उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन मंजिले मकान के बेसमेंट में लगी भीषण आग, जनरल स्टोर का सामान हुआ राख

लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र के तीन मंजिला मकान के बेसमेंट में आग लगने से जनरल स्टोर का काफी सामान जल कर राख हो गया. बेसमेंट में आग लगने की वजह से ऊपरी मंजिल पर रहने वाले परिवार लोग आग लपटों से घिर गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 7:14 AM IST

लखनऊ : राजाजीपुरम में तीन मंजिला मकान के बेसमेंट में बने जनरल स्टोर के गोदाम में रविवार को आग लग गई. जिससे ऊपर के फ्लोर पर मौजूद मासूम समेत सात लोग फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों को फोन किया. इसके बाद दमकल कर्मियों की मदद से लोगों को बाहर निकालने के साथ करीब डेढ़ करीब घंटे बाद आग बुझाई जा सकी. बताया गया कि गोदाम में रखा किराना का सामान, फर्नीचर और एक बाइक जलकर राख हो गई है.


आलमबाग प्रभारी एफएसओ राम रावत ने बताया कि राजाजीपुरम के ए-ब्लाॅक भव्यपुरम कॉलोनी में अब्दुल मजीद ने तीन मंजिला मकान के बेसमेंट में जनरल स्टोर का गोदाम बना रखा है. ऊपर की मंजिल पर परिवार के सभी लोग रहते हैं. गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. गोदाम में धुआं भर गया था और आग की लपटें निकलने लगीं. आग की लपटें गोदाम से जीने तक पहुंच रही थीं जिससे नीचे उतरने का रास्ता बंद को गया था. इसके चलते महिलाएं और बच्चे समेत सात लोग दूसरी मंजिल पर फंस गए थे. हालांकि सभी लोग छत पर पहुंच गए थे. इस दौरान आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकलकर्मियों की मदद से मासूम समेत सभी लोगों को साड़ी और चादर के सहारे नीचे उतारा गया.


आलमबाग प्रभारी एफएसओ राम रावत के अनुसार आग से घर में खड़ी एक बाइक की टंकी आग की चपेट में आकर धमाके के साथ फट गई थी, तेज धमाके से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. गोदाम में बड़ी मात्रा में किराना स्टोर का पैकेट बंद सामान रखा था. गत्ते और पॉलीथिन की वजह से आग तेजी से फैली और गोदाम में रखे सोफे और अन्य फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गया था. आग की लपटों के बीच मोहम्मद नसीम (38), मो. हसीना अंसारी (35), नुसरा अंसारी (20), बुसरा अंसारी (21), स्वलेया (24), दाऊद (6), उजेफा (7) ऊपर फ्लोर पर फंस गए थे. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सही सलामत नीचे उतार लिया गया था.

यह भी पढ़ें : 20 करोड़ की लागत से ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई जाएंगी यात्री सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details