उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पाइप गोदाम में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई. अभी तक आग लगने के कारण के बारे में सटीक जानकारी नहीं हो पाई है.

लखनऊ के पाइप गोदाम में आग.

By

Published : Sep 14, 2019, 2:40 PM IST

लखनऊः गुडंबा थाना क्षेत्र के एक पाइप गोदाम में शुक्रवार आधी रात आग लग गई, जिससे गोदाम में रखी पाइपें जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया लेकिन गोदाम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और कहीं-कहीं अभी भी आग होने की बात सामने आ रही है.

पाइप गोदाम में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू.
आग की घटना रात में करीब 12:00 बजे हुई थी और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कुछ देर बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने के बाद गोदाम के मालिक को सूचना मिली. सूचना के बाद मकान मालिक ने मौके पर देखा तो उसका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था. गोदाम मालिक का कहना है कि शिवम द्विवेदी ने कुछ दिन पहले बेसमेंट में नगर निगम के पाईप रखवाये थे. यहां नगर निगम के कुछ लेबर भी रहते थे.


इसे भी पढ़ेंः- आगरा: जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश, दोस्त बनाकर करते थे शिकार


फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है और आग लगने का कारण अभी साफ सामने नहीं आया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है गोदाम में आग नगर निगम के पाइप रखने से लगी है, तो कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details