उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पराग डेयरी के प्लांट में लगी भीषण आग, उपकरण जलकर राख

यूपी के मेरठ में स्थित पराग डेयरी के प्लांट में आग लग गई. जिससे लाखों की कीमत के उपकरण जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पराग डेयरी के प्लांट में लगी भीषण आग
पराग डेयरी के प्लांट में लगी भीषण आग

By

Published : May 9, 2021, 10:31 PM IST

मेरठ:जिले के थाना परतापुर इलाके के गगोल रोड पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक पराग डेयरी के निर्माणाधीन प्लांट में आग लग गई. आग से लाखों की कीमत के उपकरण जलकर राख हो गए. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि प्लांट के पीछे खेतों में पड़े कबाड़ में किसानों ने आग लगा दी थी. आग की चिंगारी डेयरी के प्लांट तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग पूरे प्लांट में फैल गई.

खेत से डेयरी तक पहुंची आग
परतापुर के गगोल रोड पर पराग डेयरी का प्लांट हैं. यहां पर पराग की तरफ से 170 करोड़ की कीमत का नया प्लांट लगाया जा रहा है. जिसके लिए उपकरण खरीदकर निर्माणधीन प्लांट में रखे हुए थे. प्लांट के पीछे खेतीबाड़ी की जमीन है. रविवार की दोपहर किसान ने अपने खेत में पड़े कबाड़ को जलाने के लिए आग लगा दी. दिन में तेज हवा के झोंके के चलते आग की लपटें निर्माणाधीन प्लांट तक पहुंच गई. सूखे घास फूंस और कबाड़ होने की वजह से आग की लपटें उठने लगी. पराग प्लांट में आग लगने से काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

प्रबंधन की लापरवाही से हुआ लाखों का नुकसान
दमकल कर्मियों का कहना है कि पराग के नए प्लांट में आग काफी देर पहले लगी थी. प्लांट में काम कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना देरी से दी. लिहाजा दमकल की गाड़ियां भी देरी से पहुंची. लेकिन जब तक आग ने पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया था. जिससे प्लांट के उपकरण जलने से ज्यादा नुकसान हुआ है. दमकल की कई गाड़ियों से दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग को बुझाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details