उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में लगी आग, मचा हड़कम्प - fire catches in garbage

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना में कूड़े के ढेर में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है.

कूड़े के ढेर में लगी आग
कूड़े के ढेर में लगी आग

By

Published : Jan 20, 2021, 2:17 PM IST

लखनऊ: जिले के ठाकुरगंज थाना अंतर्गत में काला इमामबाड़े के चौक फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई. सड़क पार कर रहे राहगीरों का तांता लग गया.

आग की लपटें बढ़ती देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. सूचना पर पहुचीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घन्टों के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से जान-माल की हानि नहीं हुई है.

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि आज सुबह ठाकुरगंज के काला इमामबाड़े के पास कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना लगते ही कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों के अभी तक पता नहीं लग सका है. हो सकता है राह निकलते किसी राहगीर ने बीड़ी पीकर फेक दिया हो, जिस कारण आग लग गई हो. फिलहाल आग लगने से जान-माल की कोई भी हानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details