लखनऊ: सीआईपीईटी कॉलेज के हॉस्टल में लगी आग, मचा हड़कंप
लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में सीआईपीईटी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में आग लग गई. मौके पर दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
सीआईपीईटी कॉलेज हॉस्टल में लगी आग
लखनऊ : राजधानी के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में सीआईपीईटी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में अचानक आग लग गई. आग लगने से हॉस्टल में हड़कंप मच गया. कॉलेज प्रबंधन के आदेश पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
- लखनऊ के एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में अचानक आग लग गई.
- आग लगने से प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
- कॉलेज प्रशासन आग के कारणों का पता लगाने में जुटा है.