उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

KGMU में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, कार्डियोलाॅजी विभाग में मची अफरातफरी - वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग

लखनऊ के केजीएमयू के कार्डियोलाॅजी विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 4:02 PM IST

देखें वीडियो

लखनऊ : भीषण गर्मी के चलते अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. गुरुवार को राजधानी लखनऊ केजीएमयू के कार्डियोलाॅजी विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है. कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया, हालांकि मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, केजीएमयू के कार्डियोलाॅजी विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लग गई. आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. आग लगने के बाद बचाव कार्य करते हुए सभी मरीजों को बाहर निकाल दिया गया है. निर्माणाधीन बिल्डिंग में बल्ली लगी हुई थी. जिसके चलते आग ने भीषण रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन भवन के ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी चलती है, जहां पर मरीज मौजूद थे. आग लगने के बाद सभी को बाहर निकाला गया है. इस मामले में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग की सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर विकास नगर स्थित मामा चौराहे के पास एक इलेक्ट्रिक वोट की दुकान पर आग लगने की सूचना आ रही है. माना जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी है. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया.

चालक की हुई थी मौत :लखनऊ के गोसाईंगंज जेल रोड स्थित इंदिरा नहर पर मंगलवार की सुबह तड़के दो डंपरों में भीषण टक्कर हो गई थी. टक्कर के बाद एक डंपर चालक डंपर में ही फंस गया था. देखते ही देखते डंपर में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में एक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौके पर मौत हो गई थी, वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृत डंपर चालक की पहचान कुशीनगर निवासी गोविंद के रूप में हुई थी.

यह भी पढ़ें : Sanjeev Jeeva Murder Case : घायल लाडो और जवानों का हालचाल लेने ट्रामा सेंटर पहुंचे सीएम योगी

Last Updated : Jun 8, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details