उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिलेंडर फटने से दो ढाबों में लगी आग, हड़कंप - सिटी ढाबे में लगी आग

लखनऊ के एक होटल में सिलेंडर फटने से आग लग गई. भीषण आग ने पास के दूसरे ढाबे को भी चपेट में ले लिया. फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

etv bharat
ढाबों में लगी आग

By

Published : Aug 6, 2022, 8:42 PM IST

लखनऊ:राजधानी के विकास नगर थाना अंतर्गत सिटी ढाबे में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. वहीं, आग की लपट ने पास स्थित अन्य संगम होटल को आग की चपेट ले लिया. इसको लेकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

शनिवार शाम 5:00 बजे करीब विकासनगर के कुर्सी रोड स्थित सिटी ढाबा मे सिलेंडर फटने से आग लग गई. इससे पास के संगम ढाबा में भी आग लग गई . इसके वजह से आसपास स्थित दुकान भी आग की चपेट में आ गई. वहीं, आग लगने की वजह से सड़क पर भीषण जाम लग गया. जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया. साथ ही पुलिस तीन फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाने में जुटी रही. वहीं, आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.

ढाबे जल कर राख

यह भी पढ़ें:बदायूं: घर में ब्लास्ट हुआ गैस सिलेंडर, बाल बाल बचे लोग

विकास नगर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम को करीब 5:00 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसकी जानकारी पाते ही मौके से पुलिस और तीन फायर बिग्रेड टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details