लखनऊ: सुबह 7 बजे पार्किंग से फोन आया. बोला गया आग लग गयी है होटल से बाहर निकलें और फोन कट गया. बाहर निकले तो अंधेरा ही अंधेरा, समझ में ही नहीं आया कि कैसे जान बचाएं. लखनऊ के लेवाना सूट में आग लगने के 6 घंटे बाद भी इस होटल में ठहरे लोग अभी भी सदमे में है. खुद पर बीती बताते हुए आंखों से आंसू निकल रहे है. ईटीवी भारत ने इस हादसे के दौरान होटल में फंसे कुछ लोगों से बातचीत की, जिन्होंने लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने से लेकर बाहर निकलने तक की पूरी कहानी बयां की.
पार्किंग से फोन आया आग लगी है, लेकिन बचाने कोई नहीं आयाःवाराणसी से लखनऊ किसी काम से आये उज्जवल मिश्रा लेवाना होटल के दूसरे तल के कमरा नंबर 206 में रुके हुए थे. उज्जवल ने बताया कि वो पिछले 7 दिनों से इस होटल में रुके हुए थे. करीब 7 बजे जब वो सो रहे थे, तब उनके पास पार्किंग वॉलेट से फोन आया कि होटल में आग लग गयी है बाहर निकल जाएं. जैसे ही वो बाहर निकले अंधेरा ही अंधेरा था. अब वो वापस जा नही सकते थे क्योंकि कमरा लॉक हो गया. जैसे ही उज्ज्वल सीढी की ओर बढ़े आह्न धुंआ ही धुंआ था. इस लिए उन्होंने लिफ्ट का सहारा लिया. तभी 208 नंबर कमरे से एक परिवार जिसमें 2 बच्चे भी शामिल थे. उनके साथ वो लिफ्ट से तीसरे तल तक पहुचें. वहां से उन्होंने किसी तरह एग्जिट पॉइंट पर कांच तोड़ा और बाहर निकले.
ये भी पढ़ेंःलखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग, चार की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
होटल में नही थे फायर सेफ्टी उपकरणःउज्जवल ने बताया कि आग लगने पर न ही फायर अलार्म बजा और न ही स्प्रिंकल से पानी की बौछारें आई. उन्होंने बताया कि जब वो कमरे से बाहर निकले तो फायर सेफ्टी के एक भी उपकरण मौजूद नहीं थे. जिस कारण खिड़की तोड़ने के लिए हाथों का ही प्रयोग करना पड़ा था.
होटल मैनेजमेंट ने तो मार ही डाला थाःनोएडा से लखनऊ में बीजेपी कार्यालय आये रिंकू त्यागी अपने दो भाई पवन और अक्षय त्यागी के साथ होटल लेवाना में ही रुके हुए थे. रिंकू होटल के तीसरे तल में 315 कमरा नंबर पर थे. रिंकू ने बताया कि वो और अक्षय त्यागी सो रहे थे तभी उनके दूसरे भाई पवन ने बताया कि धुंए की बदबू आ रही है. तीनों जैसे ही बाहर निकले तो देखा कि आग ही आग है. वो तीनों किसी तरह तौलिया को गीला कर बाहर निकले और कांच तोड़ कर पाइप के सहारे बाहर आये.
रिंकू ने बताया कि एक समय तो ऐसा आया था कि जब उन्होंने हिम्मत तोड़ ली थी और दम घुटने से वहीं बैठ गए लेकिन उनके बड़े भाई ने हिम्मत दी और फिर वो बाहर आ गए. उन्होंने बताया कि होटल का एक भी कर्मचारी उन तक नहीं पहुंचा और न ही इमेरजेंसी एग्जिट सीढ़ियों किस ओर है. इसकी कोई मार्किंग थी. उन्होंने बताया कि उन्हें आज ईश्वर ने बचा लिया है.