लखनऊ: बाजार खाला थाना क्षेत्र स्थित ऐशबाग के पास प्लाईवुड फैक्ट्री में चल रहे जेनरेटर में आग लग गई. आग लगने के दौरान प्लाईवुड फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने इस घटना की जानकारी फैक्ट्री मलिक अजय गुप्ता को दी. जो शकुंतला में रहते हैं. प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. इसमें एक ही गाड़ी का इस्तेमाल हुआ और आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल इस आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार खाला के ऐशबाग में प्लाईवुड फैक्ट्री में चल रहे जेनरेटर में अचानक आग लग गई. आग लगने के दौरान उसमें मौजूद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. जिसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ ही फैक्ट्री मालिक अजय गुप्ता को दी गई. प्लाई फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जबकि आग पर दमकल की एक ही गाड़ी ने काबू पा लिया.