उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में आग लगने से एक की मौत, बचाई गई 2 की जान - fire caught in company

दिल्ली के मायापुरी में शनिवार को मास्क बनाने वाली कंपनी में आग लग गई. आग में झुलसे तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोगों को बचा लिया गया है.

मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग.
मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग.

By

Published : Dec 26, 2020, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में शनिवार तड़के सुबह 4 बजे के आसपास मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना पर अलग-अलग फायर स्टेशन से करीब 6 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग.

रॉ-मटेरियल और मशीन में लगी थी आग

मायापुरी फेज-1 स्थित मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर रॉ मेटेरियल और मशीन में लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने फैक्ट्री की दीवार और दरवाजा तोड़कर 3 लोगों को फैक्ट्री से रेस्क्यू किया. आग में झुलसे लोगों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया.

एक की मौत

अस्पताल में डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 45 वर्षीय जुगल किशोर के रूप में हुई है, जबकि 24 साल के फिरोज अंसारी और 18 साल के अमन अंसारी को बचा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details