लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में आग लग गई. सेकंड फ्लोर पर मेडिसिन विभाग में आग लगी है. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन फ्लोर पर धुंआ भरा हुआ है.
गार्ड अब मरीजों को बाहर निकाल रहे हैं. मरीज़ों को एहतियातन दूसरे फ्लोर से शिफ्ट किया जा रहा है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. चौक सीओ के मुताबिक आग पर काबू पाया गया. ऐसा लगता है आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी.