लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज में आकाश फर्नीचर के शोरूम में दिवाली की देर शाम अचानक आग लग गई. चश्मदीदों के मुताबिक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जानकारी के मुताबिक फर्नीचर शोरूम के मालिक दिवाली की पूजा करके शोरूम से घर गए थे, इसके बाद आग ही लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी आ गईं, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
लखनऊ: फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर खाक - fire team extinguished the fire
प्रदेश की राजधानी में एक फर्नीचर का शोरूम देखते ही देखते धधक उठा. दरअसल ठाकुरगंज में आकाश फर्नीचर के शोरूम में दिवाली की देर शाम अचानक आग लग गई. वहीं आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी आ गईं, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
लाखों रुपये के नुकसान के साथ कई दुकानें जलकर खाक
ठाकुरगंज स्थित आकाश फर्नीचर के शोरूम में आग लगने से लाखों रुपये की क्षति पहुंची है. इतना ही नहीं आग ने पास में बनी जावेद हबीब सैलून की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग को बुझाने में दमकल की गाड़ियों को दो घण्टे से ज्यादा का वक्त लग गया. वहीं चौक फायर स्टेशन समेत शहर की आठ दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने की वजह अभी स्प्ष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो फर्नीचर के शोरूम में सजे दिवाली के दीपों से आग लगी है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग से लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया.