लखनऊ: राजधानी में शनिवार शाम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजादनगर पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर में भीषड़ गर्मी से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी को माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
लखनऊ: पावर हाउस में शॉर्ट सर्किट से लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड़ ने पाया काबू - मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़
राजधानी में अजादनगर पावर हाउस में शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
अजादनगर पावर हाउस में शॉर्ट सर्किट से लगी भयानक आग
हालांकि इस घटना से अब तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे इस उमस भरी गर्मी में हजारों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-बुलन्दशहर: गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक