नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग के चलते हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. आज यानि मंगलवार सुबह फिर नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जूता और प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई.
नई दिल्ली: नरेला के जूता फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर - नरेला के जूता फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली के नरेला स्थित जूता और प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से तीन दमकलकर्मी घायल हो गए हैं.
नरेला के जूता फैक्ट्री में लगी आग
देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.
बता दें कि एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ, जिसके चलते तीन दमकलकर्मी घायल हो गए, जिन्हें कैट्स कर्मचारियों ने नजदीकी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.