लखनऊ : मड़ियांव थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी के एक मकान में मंगलवार की शाम आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस भीषण अग्निकांड में पीड़ित परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई. घर में लगी आग से एक सदस्य झुलस भी गया.
केके शुक्ला का हाथ और माथा झुलसा. जानकारी के अनुसार, श्रीनगर कॉलोनी में मकान संख्या 537घ/313 में बीकेटी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रहे केके शुक्ला अपनी बेटी एकता के साथ रहते हैं. केके शुक्ला की पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था और उनके बेटे का 4 माह पहले ही निधन हुआ है. इसके बाद से ही पिता-पुत्री घर में अकेले रहते हैं. मंगलवार शाम वे दोनों घर के निचले हिस्से में थे. तभी एकाएक ऊपर के हिस्से में आग लग गई. घरवालों को जब तक पता चला कि मकान में आग लगी है, तब तक आग विकराल हो चुकी थी. आग ने इतना प्रचंड रूप ले लिया कि इसमें केके शुक्ला का हाथ और माथा झुलस गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव संपन्न, वसीम रिजवी और सैयद फैजी जीते
प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग लगने से लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने के दौरान बीकेटी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रहे केके शुक्ला भी झुलस गए हैं, जिनको अस्पताल भेजा गया है. मौके पर दमकल की 4 गाडियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया है.
-मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मड़ियांव