लखनऊ: राजधानी के सील इलाकों में फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम सैनेटाइज कर रही है. वहीं पुराने लखनऊ के हाथा संगी बेग में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से लोगों में दहशत है. फिलहाल इस इलाके को सील कर दिया गया है.
सील किए जाने के बाद से इस इलाके को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है. इन संक्रमित इलाकों में नगर निगम की टीम के साथ पुलिस भी सैनेटाइज कर रही है. राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित 15 इलाकों को सील किया गया है.