लखनऊ : हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में मंगलवार को आग लग गई. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. करीब 1:30 बजे सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में अचानक से धुआं भरने लगा. धुआं बढ़ता होता देख पैथोलॉजी में मौजूद लोग बाहर की ओर भागने लगे. अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव को जब इस बात की सूचना मिली. तो वे भी अस्पताल के कुछ कर्मचारियों के साथ आननफानन पैथोलॉजी की तरफ पहुंचे. जहां पर लगातार धुआं तेजी से बढ़ रहा था. ऐसे में तुरंत सभी ने मिलकर पैथोलॉजी के शीशे तोड़े. साथ ही दमकल टीम को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग से पैथोलॉजी में रखे 10 मरीजों के नमूने खराब हो गए. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों को दोबारा नमूना देने के लिए बुलाया जाएगा.
आग लगने के समय चल रही थी ओपीडी :निशातगंज के रहने वाले सचिन कुमार ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में उनका मरीज ऑपरेशन के लिए गया हुआ था. इस दौरान अचानक से भगदड़ मची पता चला कि पैथोलॉजी में आग लग गई है. जिस समय आग लगी उसे समय ओपीडी चल रही थी और पैथोलॉजी भी चल रही थी. पैथोलॉजी में बहुत से मरीज जांच करने के लिए खड़े हुए थे.
प्रथम तल पर ही है प्रशासनिक ऑफिस, ओटी और पैथोलॉजी :प्रथम तल पर पैथोलॉजी से सटा हुआ ऑपरेशन थिएटर है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन का ऑफिस भी है. जहां पर सीएमएस, एमएस और डायरेक्टर का केबिन हैं. इनके बगल में वार्ड है. वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदार बाहर निकलकर टहलने लगे. इस दौरान अचानक से भगदड़ शुरू हो गई. किसी को कुछ खबर नहीं थी कि लोग इधर-उधर क्यों भाग रहे हैं फिर थोड़ी ही देर में जब धुआं पूरे परिसर में फैल गया. तब लोगों को आग लगने की जानकारी हुई. आग लगने की जानकारी होते ही मरीजों में दहशत फैल गई और जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से उतरने लगे. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पैथोलॉजी को खाली कराया और प्रथम तल को खाली कर दिया था. थोड़ी ही देर में दमकल की टीम आई और आग बुझाई. कुछ लोगों का कहना है कि दमकल आने से पहले ही अस्पताल प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया था.