लखनऊ:राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र और सुबह राम धर्म कांटे के पास पेंट की दुकान में अचानक आग लग गई. दुकान में आग लगता देख आस-पास रह रहे लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस कंट्रोल रूम के साथ फायर विभाग को इस घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फायर विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. साथ ही दुकान में रखा लाखों का माल जल कर राख हो गया.
लखनऊ: पेंट की दुकान में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू - लखनऊ खबर
राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र और सुबह राम धर्म कांटे के पास पेंट की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट सामने आ रहा है. फिलहाल आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
आपको बताते चलें कि गुडंबा थाना के रिंग रोड निकट राम धर्म कांटा के पास सुशील कुमार जायसवाल की पेंट की दुकान है. जिसमें सुबह अचानक आग लग गई थी. आग का धुंआ उठता देख स्थानीय निवासियों में अफरा तफरी मच गई थी. स्थानीय निवासियों की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया.
गुडंबा इंस्पेक्टर रितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुशील कुमार जायसवाल की दुकान में आग लगी थी. दुकान में आग लगने से उसमें रखा हुआ पेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट सामने आ रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जाएगी.