लखनऊ:राजधानी के लोहिया अस्पताल परिसर में कोविड ट्रॉमा वार्ड में रविवार रात अचानक भीषण आग लग गई. वार्ड से धुआं उठता देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इमरजेंसी के सामने आग की सूचना से अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया. आनन-फानन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक वार्ड में रखा मेडिकल सामान, बेड समेत अन्य चीजें जल गईं.
जानकारी के अनुसार राजधानी के प्रतिष्ठित लोहिया अस्पताल में कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए कोविड वार्ड बनाया गया है. यहां रविवार की देर शाम शार्ट-सर्किट से आग लग गई. आग की तेज लपटों के कारण वार्ड के कमरों की खिड़कियों के शीशे तेज आवाज के साथ चकनाचूर हो गए. गनीमत रही कि घटना के वक्त मौके पर कोई भी कर्मचारी या मरीज वहां मौजूद नहीं था. इससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.
लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि यह आग रात करीब 9:30 बजे लोहिया अस्पताल के सामने बने ट्रामा सेंटर के सेकेंड फ्लोर के कोविड वार्ड में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया.