उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू ट्रामा सेंटर में आग, सभी कर्मचारी और मरीज सुरक्षित - fire at kgmu trauma center in lucknow

लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंट में बुधवार रात 11 बजे आग लग गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि मौका रहते सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया. किसी को भी कोई हानि नहीं हुई.

केजीएमयू ट्रामा सेंटर में लगी शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
केजीएमयू ट्रामा सेंटर में लगी शार्ट सर्किट के कारण लगी आग

By

Published : Apr 9, 2020, 8:06 AM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंट में बुधवार रात 11:00 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. हालांकि, स्थिति पर समय रहते नियंत्रण कर लिया गया और किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

बताया जा रहा है कि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर की दूसरी मंजिल पर लिफ्ट एरिया में आग लगी थी. यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी. जिसके बाद दूसरी मंजिल में भी आग के कारण धुआं भर गया. समय रहते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया और मरीजों को अन्य मंजिलों पर सुरक्षित शिफ्ट भी कर दिया.

इस पूरे मामले पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, लेकिन स्थिति हमारे काबू में है. किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अच्छी बात यह है कि सभी कर्मचारी और मरीज सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details