लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के दफ्तर में सोमवार दोपहर आग लग गई. दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरे में आग लगी, इससे पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया. घटना के बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर एक दमकल की गाड़ी पहुंची. गाड़ी पहुंचने के बाद कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से आइबी दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए. इस घटना में दफ्तर में रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए.
लखनऊ: इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - fire at intelligence bureau office
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित आईबी के ऑफिस में सोमवार को आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं हैं.
आईबी ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई
जानें पूरी घटना
- लखनऊ में सोमवार दोपहर के समय आईबी के दफ्तर में आग लग गई.
- आग दफ्तर के ग्रांउड फ्लोर के कमरे में लगी.
- घटना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया.
- इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
- फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.
- घटना में दफ्तर का कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी पता नहीं चल पाया.
- पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है.