लखनऊःदिवाली का त्योहार आते ही लोगों में उत्साह भर जाता है. इस उत्साह के पर्व पर किसी अप्रिय घटना अथवा दुर्घटना की स्थिति में स्वास्थ्य व फायर विभाग अहम भूमिका निभाते हैं. त्योहार के नजदीक आते ही राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य व फायर विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखनऊ के अस्पतालों में तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. इसी क्रम में अग्निशमन विभाग ने भी दुर्घटनाओं से निपटने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए अग्निशमन विभाग ने सभी अग्निशमन स्टेशनों को अलर्ट कर दिया है.
अग्निशमन स्टेशन पर अलर्ट जारी
त्योहार के अवसर पर अग्निशमन विभाग ने घटनाओं से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. त्योहार को लेकर के अग्निशमन विभाग ने सभी फायर स्टेशन को अलर्ट मूड पर रखा है. अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने वाले तमाम तरह के उपकरणों को किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार कर लिया है. इसके अलावा विभाग ने लखनऊ में 20 टीमें बनाई हैं. ये टीमें अलग-अलग स्थानों पर नजर बनाए रखेंगी.
किसी स्थान पर आग लगने की स्थिति में 7 से 10 मिनट के अंदर फायर विभाग की टीम पहुंच जाएगी. लखनऊ में दिवाली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है. यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटना को रोकने का प्रयास करेंगे.
डॉ. विजय कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, लखनऊ