लखनऊ: पुलवामा हमले के बदले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बराबर हिंदुस्तान पर आतंकवादी हमले हो रहे थे. अवाम की यह मांग थी कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन हो. जिस तरीके से हिंदुस्तान ने एक्शन लिया है यह बेहद ज़रूरी था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बेकसूर लोगों को हमले में निशाना न बनाया जाए.
देश की मांग थी कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: फिरंगी महली - भारतीय सेना
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला लिया है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े 3 बजे भारतीय वायुसेना ने LOC पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमलाकर उनके कैंपों को तबाह कर दिया. खबर है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं. सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 12 मिराज-2000 फाइटर जेट विमानों का इस्तेमाल किया गया.
कॉन्सेप्ट इमेज.
बता दें कि भारत की ओर से की गई ये कार्रवाई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक मानी जा रही है. इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है और गोलाबारी कर रहा है. जिसका जवाब भारतीय सेना और वायुसेना भी मिलकर दे रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने हमले के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें विजय गोखले ने कहा पाकिस्तान हमेशा आतंकी संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है. पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आतंकी संगठन के खिलाफ आज-तक कोई कार्रवाई की.