उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरंगी महली ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को बताया असंवैधानिक - लखनऊ

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर एतराज जताया है. उन्होंने इस बिल को असंवैधानिक करार दिया है.

etv bharat
फिरंगी महली

By

Published : Dec 5, 2019, 10:09 AM IST

लखनऊ:सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल (CAB) को केंद्रीय कैबिनेट से भले ही मंजूरी मिल गई हो, लेकिन इस बिल पर सवालिया निशान खड़े होने भी शुरू हो गए हैं. एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां इस बिल की मुखालफत करती नजर आ रही हैं, तो वहीं अब इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी इस बिल को असंवैधानिक करार दिया है.

फिरंगी महली ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल पर जताया एतराज.

केंद्र सरकार भारत में अवैध ढंग से रह रहे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोगों को नागरिकता देने के नियमों को आसान करने की तैयारी कर रही है. बशर्ते वह मुसलमान न हो, यानी गैर मुसलमान हो, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं इसको लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एतराज जताया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में नहीं भरी हज यात्रियों की सीट, उलेमा ने कहा- गिरती अर्थव्यवस्था बनी वजह

उन्होंने इस बिल को असंवैधानिक करार दिया है. मौलाना खालिद रशीद ने कहा है कि हमारे मुल्क का संविधान पूरी तरह से सेक्युलर है, लिहाजा कोई भी कदम जो किसी मजहब को निशाना बनाकर उठाया जाए वह गैरकानूनी है. इस तरह से यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details