उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ हज हाउस का नाम बदलने के प्रस्ताव पर फिरंगी महली ने जताया ऐतराज - मुस्लिम रहनुमा मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने राजधानी लखनऊ के हज हाउस का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव रखा था. इस पर मुस्लिम रहनुमा मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सवाल उठाएं हैं.

मुस्लिम रहनुमा मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली.

By

Published : Oct 17, 2019, 7:41 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ के हज हाउस का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है. इस पर मुस्लिम रहनुमा मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सवाल उठाएं हैं साथ ही सरकार के इस कदम पर ऐतराज जताया है.

हज हाउस का नाम बदलने पर फिरंगी महली का बयान.

हज का नाम बदलने पर उठाएं सवाल
लखनऊ के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस के नाम बदलने पर मुस्लिम रहनुमा मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सवाल उठाएं हैं. मौलाना खालिद रशीद का कहना कि जिस शख्स ने जिस क्षेत्र में बेहतरीन काम अंजाम दिए हैं उसी क्षेत्र से सम्बंधित इदारे या इमारत के नाम रखे जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ हज हाउस का बदलेगा नाम, बाकी पर भी प्रस्ताव लाने की तैयारी

अब्दुल कलाम के नाम से बनाएं साइंटिफिक सेंटर
मौलाना अली मिया नदवी ने धार्मिक क्षेत्र में बड़े काम किए हैं. उनकी लिखी हुई किताबें तमाम इदारों में पढ़ाई जाती हैं लिहाजा हज हाउस का नाम उनके ही नाम पर रहना चाहिए. फरंगी महली का कहना है कि बेहतर होता की डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के नाम कोई नया साइंटिफिक सेंटर बनवाया जाता.

आपको बताते चलें कि योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने यूपी के तीन हज हाउस के नाम देश के महापुरुषों के नाम पर रखने के लिए प्रस्ताव रखने की बात कही है. इसके बाद कैबिनेट से इस पर मोहर लगाकर हज हाउस के नाम परिवर्तित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details