उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद मामला: फिरंगी महली ने की निंदा, कहा- कोरोना योद्धा फरिश्तों की तरह कर रहे मदद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला हुआ है. इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नाराजगी जताई है.

lucknow news
फिरंगी महली

By

Published : Apr 16, 2020, 9:47 AM IST

लखनऊःमुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है. इस पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नाराजगी जताई है.

पथराव की घटना का निंदा करते हुए फिरंगी महली ने सभी से मेडिकल टीम के साथ पूरा सहयोग करने की अपील की है. मुरादाबाद की घटना पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बुधवार को बयान जारी किया है.

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में पुलिस, डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम पर हमला अफसोसनाक है. हम सभी ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं. मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि आवाम को समझना चाहिए यह लोग जान पर खेलकर काम कर रहे हैं.

फिरंगी महली ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं का इस्तकबाल किया जाना चाहिए. कोरोना योद्धा फरिश्तों की तरह लोगों की मदद कर रहे हैं, लिहाजा जिन लोगों ने यह हमला किया है वह कतई जायज नहीं है. मैं सभी लोगों से कहूंगा कि पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details