लखनऊ:मुरादाबाद में कोरोना की जांच के लिए गई डॉक्टरों की टीम पर हुए हमले का ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने निंदा की है. बोर्ड की एक्सिक्यूटिव कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईटीवी भारत के माध्यम से देश के मुसलमानों से अपील करी है कि इस तरह का मामला दोबारा कहीं दोहराया न जाए. हमें मेडिकल टीम का पूरा सहयोग करना चाहिए.
ईटीवी भारत के माध्यम से देश के मुसलमानों से अपील करते हुए मुरादाबाद की घटना पर मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक घटना है. दोबारा इस तरह का मामला कहीं दोहराया नहीं जाना चाहिए.
फरंगी महली ने कहा कि डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ या पुलिस फोर्स हो यह सब अपनी जान पर खेल कर इस वक्त काम कर रहे हैं और उनके भी घर परिवार हैं, लेकिन शहरवासियों को कोविड 19 से बचाने के लिए वह फरिश्तों की तरह काम कर रहे हैं, लिहाज़ा सभी को उनकी इज़्ज़त और उनकी बातों को मानना चाहिए.
फरंगी महली ने कहा कि अगर इस तरह की घटना कही घटती है तो उन लोगों को यह सोचना होगा कि इस तरह के वाकया उनके लिए और आम शहरी के लिए ही नुकसान पहुंचाने वाला है. अगर डॉक्टर्स या अन्य कोरोना वारियर्स अपने काम से पीछे हट जाते है तो इससे मुल्क का बड़े पैमाने पर असर पड़ेगा.
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, वरिष्ठ सदस्य, AIMPLB