उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टोटल लॉस वाहनों में हो रही हेराफेरी पर "ईटीवी भारत" से बोले परिवहन मंत्री, जांच के बाद कराएंगे एफआईआर - Transport Minister Dayashankar Singh

यूपी में टोटल लॉस वाहनों में जबरदस्त खेल किया जा रहा है. इससे सड़क सुरक्षा को खतरा के साथ बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि भी हो रही है. इस मामले को परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सख्त कदम उठाने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 1:38 PM IST

टोटल लॉस वाहनों में हेराफेरी पर अखिल पांडेय की रिपोर्ट.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने "ईटीवी भारत" से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उत्तर प्रदेश में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शुरू हो रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा "ईटीवी भारत" के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि टोटल लॉस वाहनों में जो भी खेल हो रहा है, उसकी जांच कराई जाएगी. इसके बाद दोषियों पर एफआईआर कराई जाएगी.

  • सवाल : उत्तर प्रदेश में 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित हो रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में परिवहन विभाग की क्या भूमिका होगी?

    जवाब :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जो भी विभाग हैं, जो स्टेकहोल्डर हैं पीडब्ल्यूडी, हेल्थ, नगर विकास, सबको अलग-अलग जिम्मेदारी दे रहे हैं. लखनऊ में वर्कशाप आयोजित की गई है. जिसमें बहुत सारी कंपनियां और देश के 21 प्रांतों के लोग यहां पहुंचे हैं. सभी मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहे हैं कि कैसे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. हम क्या कर सकते हैं? जिस स्टेट का जो भी अच्छा काम है उसे हम यहां पर अपनाएंगे.
  • सवाल : एडीजी एसटीएफ का कहना है कि टोटल लॉस वाहनों में खेल हो रहा है. विभाग के पास कोई डाटा ही नहीं है.. आप क्या कार्रवाई करेंगे?
  • जवाब : वह हम लोग से परमिशन मांगें हैं हम उनको परमिशन दे देंगे. वह खुद चेक कर लेंगे जो गाड़ियां स्क्रैप हो गई हैं या नहीं हुई हैं और स्क्रैप होने के बाद भी अगर नंबर चल रहा है तो ऐसे लोगों पर फोर्जरी (धोखाधड़ी) का मुकदमा दर्ज करा करके उनको जेल के अंदर भेजा जाएगा.
  • सवाल : प्रदेश में नए एटीएस कब तक खुल जाएंगे?

    जवाब : एटीएस के लिए 308 आवेदन आ चुके हैं और कई कई जनपदों में दो-दो दर्जन तक लोगों ने अप्लाई किया है. बहुत जल्द एक माह के अंदर हम 200 से ऊपर एटीएस खोलने की परमिशन दे देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details