लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने "ईटीवी भारत" से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उत्तर प्रदेश में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शुरू हो रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा "ईटीवी भारत" के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि टोटल लॉस वाहनों में जो भी खेल हो रहा है, उसकी जांच कराई जाएगी. इसके बाद दोषियों पर एफआईआर कराई जाएगी.
- सवाल : उत्तर प्रदेश में 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित हो रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में परिवहन विभाग की क्या भूमिका होगी?
जवाब :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जो भी विभाग हैं, जो स्टेकहोल्डर हैं पीडब्ल्यूडी, हेल्थ, नगर विकास, सबको अलग-अलग जिम्मेदारी दे रहे हैं. लखनऊ में वर्कशाप आयोजित की गई है. जिसमें बहुत सारी कंपनियां और देश के 21 प्रांतों के लोग यहां पहुंचे हैं. सभी मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहे हैं कि कैसे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. हम क्या कर सकते हैं? जिस स्टेट का जो भी अच्छा काम है उसे हम यहां पर अपनाएंगे.
|
|
- सवाल : प्रदेश में नए एटीएस कब तक खुल जाएंगे?
जवाब : एटीएस के लिए 308 आवेदन आ चुके हैं और कई कई जनपदों में दो-दो दर्जन तक लोगों ने अप्लाई किया है. बहुत जल्द एक माह के अंदर हम 200 से ऊपर एटीएस खोलने की परमिशन दे देंगे.