उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय: फर्जी मार्कशीट मामले में आईटी कॉलेज की पूर्व छात्रा पर दर्ज हुई FIR

लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट मामले में एसआईटी जांच कर रही है. आईटी कॉलेज की पूर्व छात्रा गीतिका के वकील मार्कशीट लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय में माइग्रेशन लेने गए थे. इस दौरान पता चला कि यह मार्कशीट फर्जी है. यह मार्कशीट 2004 में जारी की गई थी.

फर्जी मार्कशीट मामले में छात्रा पर एफआईआर दर्ज.

By

Published : May 17, 2019, 3:09 PM IST

Updated : May 17, 2019, 11:57 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट मामले में एसआईटी जांच कर रही है. इसी बीच पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय में एक और मार्कशीट सामने आई थी. मार्कशीट आईटी कॉलेज की छात्रा गीतिका की है. मार्कशीट लेकर छात्रा के वकील लखनऊ विश्वविद्यालय में माइग्रेशन लेने गए थे. इस दौरान पता चला कि छात्रा के पास मौजूद मार्कशीट फर्जी है. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा छात्रा पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

फर्जी मार्कशीट मामले में छात्रा पर एफआईआर दर्ज.
  • हसनगंज थाने में छात्रा के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
  • आईटी कॉलेज की छात्रा वर्तमान में दिल्ली में रह रही है.
  • फर्जी मार्कशीट में नंबरों का बदलाव किया गया है.
  • यह मार्कशीट 2004 में जारी की गई थी.
  • मार्कशीट और लखनऊ विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड का जब मिलान किया गया पता चला की मार्कशीट में जो अंक हैं वह गीतिका की ओरिजिनल मार्कशीट के अंकों में काफी अंतर है.
  • फर्जी मार्कशीट का मामला सामने आने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय हरकत में आ गया है.
  • कुलसचिव एके शुक्ला ने तीनों वर्ष की मार्कशीट को जप्त कर सील कर दिया है.
  • हसनगंज एसएचओ ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त तहरीर के आधार पर छात्रा गीतिका के ऊपर फर्जी मार्कशीट रखने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
Last Updated : May 17, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details