लखनऊ :श्रवण साहू हत्याकांड के आरोप में हरदोई जिला जेल में बंद अकील अहमद पर रविवार को ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि कचहरी में पेशी पर आए अकील ने रायबरेली के शरजील रहमान को फोन पर धमकी देते हुए कचहरी मिलने को बुलाया था.
जानिए, पूरा मामला-
मूल रूप से रायबरेली के शरजील रहमान ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. शरजील ने बीते शनिवार को ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी थी कि समर साहू हत्याकांड के आरोपी अकील अहमद ने उन्हें फोन कर कचहरी मिलने के लिए बुलाया है. वहां ना आने पर उसने धमकी दी है. शरजील ने तत्काल इसकी सूचना और तहरीर पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस घटना की जानकारी से और तहरीर मिलने से इनकार करती रही. थोड़ी देर में शरजील की तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. घटना 5 मार्च की बताई जा रही है. जेल प्रशासन ने भी 5 मार्च को अकील के हरदोई से लखनऊ एसी पर जाने की बात स्वीकार की थी. फिलहाल पुलिस ने वकील के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.