लखनऊ:राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र में शाइन सिटी रियल स्टेट पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. शाइन सिटी रियल स्टेट पर पीड़िता कृष्णा देवी ने दो करोड़ तीस लाख रुपये की ठगी के मामले में दर्ज कराया है. पीड़िता कृष्णा देवी जिला झांसी की रहने वाली हैं. उन्होंने शाइन सिटी कंपनी में चौथी मंजिल आर स्क्वायर कांपलेक्स विपुल खंड गोमती नगर में रियल स्टेट के फ्लैट्स और शाइन सिटी के कई अन्य प्रोजेक्ट में चल रही स्कीम के नाम पर इन्वेस्टमेंट किया था.
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने शाइन सिटी कंपनी में लगभग दो करोड़ 30 लाख रुपये की धनराशि नकद और कुछ आरटीजीएस के माध्यम से कंपनी को दिया था. उनसे फ्लैट खरीदने और कंपनी में चल रही स्कीम के तहत इन्वेस्टमेंट कराया गया था. पीड़िता कृष्णा देवी ने बताया कि शाइन सिटी कंपनी के टीम विक्रांता के प्रेसिडेंट रवि तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट बीपी सिंह, मीणा सिंह ने स्कीम बताई थी और फायदे का सौदा बताते हुए उन्होंने प्रलोभन दिया.