लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय में दिनदहाड़े डकैती हो गई. कुछ लोग कॉलेज परिसर में घुसे. परिसर के ताले तोड़े गए. पुलिस की FIR पर भरोसा करें तो कॉलेज से जुड़े हुए अहम दस्तावेज उठाकर ले गए. यह सब कुछ दिनदहाड़े हुआ. सुनने में यह सब कुछ फिल्मी लग रहा है, लेकिन सच है. यह सब कुछ राजधानी के सबसे व्यस्त कहे जाने वाले वजीरगंज इलाके में हुआ. मामला लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज का है. कॉलेज परिसर में हुई इस घटना के चलते FIR दर्ज हो गई है. पुलिस ने डकैती की धाराओं (आईपीसी सेक्शन 395) में मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, लखनऊ के वजीरगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर 4 अगस्त को दर्ज की गई थी. एफआईआर डॉ. आर.आर लायल ने बतौर प्रबंधक, सचिव लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज दर्ज कराई. घटना 19 जुलाई की है. एफआईआर के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे के करीब 15 से 20 लोग लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज परिसर में जबरन घुस आए. इन लोगों ने उसी परिसर में स्थित प्रबंधक/सचिव लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के परिसर में ही स्थित प्रार्थना स्थल पर धावा बोल दिया. यह सारी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस डकैती में क्रिश्चियन कॉलेज प्रबंध समिति से जुड़े हुए कुछ लोगों के साथ, यहां के शिक्षकों समेत कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
डॉ. आर.आर लायल का आरोप है कि इन लोगों ने प्रार्थना स्थल गेट व अन्य दरवाजों पर लगे तालों को थोड़ा और खोल दिया. इस भीड़ में कई लोग वकीलों की पोशाक में भी दिखे. वह स्कूल की प्रबंध समिति से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गए. एफआईआर के मुताबिक, इस घटना की सूचना तत्काल वजीरगंज थाने में दी गई. सूचना पर वजीरगंज थाने से पुलिस पहुंची. सुरक्षाकर्मियों ने ताला तोड़े जाने और अन्य घटना की तफ्तीश भी की. आरोप है कि इस सबके बावजूद वजीरगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप नहीं किया, जिसके चलते आरोपियों की हिम्मत बढ़ गई.