उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ बार एसोसिएशन के अभिलेखागार में चोरी, एफआईआर दर्ज - सेंट्रल बार के चुनाव

लखनऊ बार एसोसिएशन के अभिलेखागार से दस्तावेज गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के निर्देश पर कैसरबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 5:52 PM IST

लखनऊ :लखनऊ बार एसोसिएशन के अभिलेखागार से सेंट्रल बार के चुनाव से संबंधित दस्तावेज चोरी होने का मामला सामने आया है. चुनाव से जुड़े हुए दस्तावेजों की चोरी होने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों के निर्देश पर अभिलेखागार के मुख्य लिपिक ने कैसरबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस पूरे सपनों को लेकर कैसरबाग इंस्पेक्टर रामेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि 'मामले की जांच की जा रही है.'

बीते गुरुवार के दिन लखनऊ बार एसोसिएशन के अभिलेख प्यार से सेंट्रल बार के चुनाव से जुड़े हुए दस्तावेजों की चोरी हो गई. लखनऊ बार एसोसिएशन के अभिलेखागार में मुख्य लिपिक अरिमर्दन सिंह के मुताबिक, 25 अगस्त को बार के पदाधिकारियों के लिए सेंट्रल बार एसोसिएशन से आए पत्र के बाद अभिलेखागार का ताला खोला गया. ताला खोलने के बाद दस्तावेजों को देखा जा रहा था, तभी पाया गया कि पूर्व में हुए चुनाव से संबंधित दस्तावेज क्रॉस वोटर लिस्ट, नामांकन फार्म व कार्यवाही रजिस्टर सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हैं. इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के निर्देश पर शनिवार को कैसरबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं इस मामले में एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि 'कैसरबाग थाने में इस चोरी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है.' इस पूरे प्रकरण को लेकर इंस्पेक्टर कैसरबाग रामेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि 'लखनऊ बार एसोसिएशन की तरफ से चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. 26 अगस्त को FIR दर्ज की गई है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : संभल में घर पर सो रहे दो ग्रामीणों को मारी गोली, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details