उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दुकान दिलाने के नाम पर ठगी, निदेशक समेत पांच पर मुकदमा दर्ज - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में व्यवसायी नितिन चावला ने वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक समेत पांच लोगों पर दो करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. आरोप है कि निदेशक ने अंसल सुशांत गोल्फ सिटी में नौ दुकानों की बुकिंग करके दो करोड़ रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद भी दुकानें नहीं दीं.

lucknow news
वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप.

By

Published : Jan 17, 2021, 9:02 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी ने वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक समेत पांच लोगों पर दो करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि निदेशक ने अंसल सुशांत गोल्फ सिटी में 9 दुकानों की बुकिंग कर दो करोड़ रुपये ऐंठ लिए और दुकानें भी उसके नाम नहीं की.

2013 में दुकानों की बुकिंग की बात हुई थी तय
इंस्पेक्टर विभूति खंड ने बताया कि पीड़ित नितिन चावला के मुताबिक साल 2013 में उन्होंने वेल्थ प्राइवेट कंपनी के निदेशक और उनकी पत्नी से मिलकर अंसल में दुकानों की बुकिंग की बात तय की थी. इसके बाद 9 दुकानों की बुकिंग हो गई. इसमें दो करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया लेकिन तय समय बीतने के बाद भी दुकानें नहीं दी गईं. इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो वह टालमटोल करने लगे. दबाव बनाने पर निदेशकों ने पीड़ित को धमकी दी. अब विभूति खंड थाने में निदेशक समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details