लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. चंदाकोड़र में हुई विवाहिता की मौत के मामले में अब मृतक महिला के घर वालों ने उसके पति समेत ससुर पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के चंदाकोड़र गांव में 6 मई को एक विवाहिता का शव मिला था. विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था. मृतक महिला के पिता संतू निवासी सीतापुर ने बख्शी का तालाब थाने में तहरीर दी.