उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः तीन निजी अस्पतालों के खिलाफ FIR दर्ज, मरीजों से अधिक पैसा वसूलने का है आरोप - Devina Hospital Lucknow

राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों के परिजनों से अधिक पैसा वसूलने वाले तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जिला कोविड प्रभारी डॉ. रोशन जैकब ने तीनों अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से राजधानी के निजी अस्पतालों में हड़कंप की स्थिति है.

लखनऊ के तीन निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई
लखनऊ के तीन निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : May 18, 2021, 12:39 PM IST

Updated : May 18, 2021, 10:18 PM IST

लखनऊः कोरोना मरीजों से इलाज के नाम पर निर्धारित राशि से ज्यादा पैसे वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला कोविड प्रभारी के निर्देश और सीएमओ के नोटिस के बाद भी अस्पतल मरीजों पर ओवरचार्ज करते रहे. जिसके बाद जिला कोविड प्रभारी रोशन जैकब ने जिले के तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

पढ़ें-विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा

बता दें कि राजधानी लखनऊ में निजी अस्पताल जिनको कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत किया गया था. उनको लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए थे और इलाज के लिए निर्धारित राशि भी तय की गई थी. जिला प्रशासन को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कुछ अस्पताल इलाज के नाम पर अधिक पैसा वसूली कर रहे हैं.

शिकायत के बाद इन अस्पतालों की जांच कराई गई. जिसके बाद सीएमओ ने इन्हें नोटिस दी थी. अब इन पर एफआईआर दर्ज के आदेश हुए है. राजधानी लखनऊ में मैक्सवेल अस्पताल, जेपी अस्पताल और देवीना हॉस्पिटल पर अधिक वसूली के चलते जिला कोविड प्रभारी रोशन जैकब ने एफआईआर दर्ज कराई है. इस बड़ी कार्रवाई से निजी अस्पतालों में हड़कंप है.

बता दें कि डॉ. रोशन जैकब ने सीएमओ को तीन अस्पतालों पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद अब सीएमओ की तरफ से जेपी अस्पताल, मैक्वेल अस्पताल और देवीना अस्पताल के खिलाफ जानकीपुरम, विभूति खंड और चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : May 18, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details