लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद जिले में जालसाजी और ठगी जैसी घटनाएं बढ़ गईं हैं. आए दिन मासूम लोग किसी न किसी ठगी का शिकार हो रहे हैं. लखनऊ में प्लाट दिलाने का झांसा देकर ठग ने एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये हड़प कर लिया. जब पीड़ित ने रजिस्ट्री करने को कहा तो ठग ने उसे धमकाने लगा. पीड़ित मामला दर्ज कराने इंदिरा नगर थाना पहुंचा. एसीपी गाजीपुर के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ.
जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर के मुलायम नगर के रहने वाले मुन्ना ने पिछले साल सर्वोदय नगर के अंसार अली से 600 वर्ग फीट का प्लाट का सौदा किया था. बातचीत होने के बाद सौदा पूरे 3 लाख रुपये में तय हुआ. मुन्ना को यह प्लाट पसंद आया. मुन्ना ने 16 जुलाई को और 9 सितंबर को एक-एक लाख और डेढ़ लाख रुपये के चेक अंसार अली को दिए थे. जब रजिस्ट्री करने की बात आई अंसार अली मुकर गया और उल्टा मुन्ना को धमकाने लगा.